सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी नहीं चलते तकनीकी विश्वविद्यालय में-मोर्चा

#सीएम तक को झूठी रिपोर्ट भेजी जा रही |

#पद सृजित कर नियमित नियुक्ति करना भूल गया तकनीकी शिक्षा विभाग |

# महिला प्रौद्योगिकी संस्थान का भी है प्रकरण |

विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने कहा कि मा. सुप्रीम कोर्ट ने दिनांक 25/09/ 2018 के द्वारा सरकार को निर्देश दिए थे कि तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत तकनीकी विश्वविद्यालय में (महिला प्रौद्योगिकी संस्थान) 3 माह के भीतर पद सृजित करने की कार्यवाही एवं 2 माह के भीतर नियमित निदेशक एवं स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करें, जिसके क्रम में शासन द्वारा 22/10/2018 को भिन्न-भिन्न प्रौद्योगिकी संस्थानों के लगभग 175 पद सृजित किए ,लेकिन आज तक नियमित नियुक्तियां नहीं हो पाई, जिस कारण उच्च शिक्षित बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है | इसके साथ- साथ लगभग तीन-चार वर्षों में मा. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना भी नहीं हो पाई | यहां तक कि बर्खास्त कर्मियों की बहाली के प्रकरण में मा. मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में शासन ने महिला प्रौद्योगिकी संस्थान से रिपोर्ट मांगी, जिसके क्रम में संस्थान ने दिनांक 5/4/2023 को शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर उल्लेख किया कि नियमित नियुक्तियां हो चुकी हैं, जबकि धरातल पर बिल्कुल इसके उलट है |हाल ही दिनांक 5/7/23 में तकनीकी विश्वविद्यालय ने फिर नियुक्तियों को लेकर विज्ञप्ति जारी की है, लेकिन इसमें भी वही 11 माह की अल्पकालिक अवधि के आवेदन मांगे गए हैं, जबकि महिला प्रौद्योगिकी संस्थान कह चुका है कि हमने नियमित नियुक्तियां कर दी हैं | मोर्चा मा. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना कराने एवं झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के मामले में प्रकरण को सरकार के समक्ष रखेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *