
देहरादून
शोक_सभा_
*उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट (रजि )*जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की घोर निंदा व भर्त्सना करता है। कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को हमारा शत् शत् नमन्।* अत: उपरोक्त हमले में शहीद हो गए अपने नागरिकों को श्रद्धाजलिं देने हेतु देहरादून में उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट (रजि ) द्वारा प्रातः आज दिनांक 23/04/2025 *शोक सभा* आहूत की गई जिसमें राजू वर्मा अध्यक्ष , राकेश शर्मा महासचिव, राकेश कुमार भट्ट उपाध्यक्ष, रूद्र पाल सिंह कोषाध्यक्ष,मनमोहन सिंह खालसा मीडिया प्रभारी, कैलाश सेमवाल सचिव ,शिवकुमार कार्यकारिणी सदस्य, पंकज कुमार अग्रवाल, मंगल सिंह , संगीता,जिला अध्यक्ष शिवम पंडित के साथ जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे शोकाकुलउत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ( रजि) का समस्त परिवार