दिनांक: 29 जून 2025
स्थान: घाटमपुर, कानपुर नगर

घाटमपुर, कानपुर नगर:
दिनांक 29 जून 2025 को कम्युनिटी इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (KICCI) द्वारा “किसान/महिला को उद्यमिता विकास से सशक्तिकरण” विषय पर आधारित कार्यक्रम का भव्य आयोजन घाटमपुर, कानपुर नगर में किया गया। यह कार्यक्रम किसानों, महिलाओं, व्यापार, उद्योग, कृषि और स्वरोजगार को नई दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस पहल से कृषि और व्यापार क्षेत्रों को नवाचार एवं विकास की नई राह मिलेगी।

इस अवसर पर KICCI के चेयरमैन श्री अशोक मेहता जी ने श्री उमाशंकर सचान जी को उत्तर प्रदेश इकाई का चेयरमैन घोषित किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन श्री उमेश गंगवार जी, श्री कुलदीप कटियार जी, पूर्व महासचिव श्री उमेश पटेल जी, मेरठ से सम्मानित सदस्य श्री अमित जी एवं श्री मुनेश जी, तथा घाटमपुर से श्री अजीत जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की गरिमा तब और बढ़ गई जब पांच बार के सांसद श्री गणेश सिंह जी (सतना, मध्य प्रदेश) की विशिष्ट उपस्थिति में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए गए। उन्होंने वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए किसानों को प्रेरित किया।

इसके अतिरिक्त, भारत सरकार की मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया और ग्रामीण एवं लघु उद्योगों को समर्थन देने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में PUSA (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) के वैज्ञानिक श्री राकेश यादव जी, वैज्ञानिक श्री सी.पी. सचान, KICCI के राष्ट्रीय महासचिव श्री हरिओम पटेल जी, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री प्रदीप कुमार वर्मा जी, श्री अनिल कुमार पटेल जी, तथा सेवानिवृत्त आईएएस श्री अरुण कुमार सिन्हा जी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता निभाई और स्थानीय व्यवसायियों एवं किसानों से संवाद किया।

कार्यक्रम में महाराष्ट्र से रूरल चैंबर ऑफ कॉमर्स के श्री अतुल घुइखेडकर, तथा तमिलनाडु से श्री के. थीनमूर्ति एवं श्री कार्तिक राज ने भी सहभागिता की।

इस आयोजन में आईएएस श्री हीरालाल जी एवं आईएएस श्री पवन गंगवार जी की भी सक्रिय उपस्थिति रही, जिन्होंने संगठन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कार्यक्रम में केवल व्यापार एवं उद्योग से संबंधित चर्चा ही नहीं हुई, बल्कि किसानों और युवाओं के लिए प्रशिक्षण, नवाचार एवं उद्यमिता से संबंधित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर KICCI ने महिलाओं एवं किसानों को PUSA के बीजों का वितरण भी किया।

आगामी समय में घाटमपुर में KICCI की यह इकाई स्थानीय विकास का एक महत्वपूर्ण केंद्र सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *