#जनता के लिए न बैठने की व्यवस्था है न पंखे की | #पीने के पानी तक की नहीं है कोई व्यवस्था |

#सुबह 5:00 बजे से लग जाती है लाइन|

#मातृशक्ति अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर करती हैं अपनी बारी का इंतजार |

#बिल्डिंग में साइन बोर्ड तक की नहीं है कोई व्यवस्था|

विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने विकास नगर क्षेत्र में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में आधार अपडेशन में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर मोर्चा टीम के साथ व्यवस्थाएं परखी | क्षेत्र की जनता की शिकायत की सत्यता परखने मौके पर पहुंचे नेगी ने देखा कि जनता के लिए न तो बैठने की कोई फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था है और न ही पंखे की कोई व्यवस्था | इतनी गर्मी में पेयजल तक की व्यवस्था भी नहीं है | नेगी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि परियोजना कार्यालय बिल्डिंग में साइन बोर्ड तक नहीं लगा है, जिस कारण आमजन इलाके में रहने वाले लोगों को कार्यालय का पता पूछ- पूछ कर थक जाते हैं, जिसके चलते कार्यालय क्षेत्र के आसपास निवासरत लोगों का जीना भी मुश्किल हो गया है| नेगी ने निदेशक का नंबर उपलब्ध न होने पर जिला विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार से दूरभाष पर वार्ता कर पूरे मामले से अवगत कराया तथा नाराजगी जाहिर की तथा इन व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु मांग पत्र उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने का आग्रह किया गया | नेगी ने कहा कि सुबह 5:00 बजे से लोग इन घरों की घंटिया बजाने लग जाते हैं | नेगी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो कार्यालय में ताला जड़ दिया जाएगा | टीम में -हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी व रवि प्रकाश अग्रवाल मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *