
#पहले लगते थे डाक पत्रों की रजिस्ट्री करने में 22 रुपए, अब लग रहे 47 रुपए |
#1/10/2025 से केंद्र सरकार ने किया नया रेट जारी |
#धर्म /मजहब के नाम पर दिये गए वोटों की कीमत चुका रही जनता !
#डाक मूल्य बढ़ाना सरासर जनता को सरे राह लूटने जैसा !



विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पोस्ट एवं टेलीग्राफ डिपार्टमेंट ने रजिस्ट्री/ स्पीड पोस्ट के दामों में भारी बढ़ोतरी कर जनता को लूटने का फरमान जारी किया है | हैरान करने वाली बात यह है कि पहले जिन डाक पत्रों की रजिस्ट्री करने पर 22 रुपए लगते थे, अब 47 रुपए वसूले जा रहे हैं तथा इसी प्रकार ₹27 लगने वाले पत्रों पर 74 रुपए वसूले जा रहे हैं | सरकार ने 1.10.2025 से यह लूट खसोट वाली स्कीम लागू की है |इसी क्रम में निश्चित दूरी से अधिक व अधिक वजन वाले डाक पत्रों पर भारी भरकम शुल्क वसूला जा रहा है | रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट के नाम पर खेल खेला जा रहा है| अगर सरकार दो-तीन रुपए बढाती तो इसमें किसी को कोई आपत्ति न होती, लेकिन दो- ढाई गुणा करना जनता से बहुत बड़ा खिलवाड़ है | अब रजिस्ट्री करना स्पीड पोस्ट सबसे महंगा हो गया है | नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पहले जीएसटी के नाम पर देश की जनता एवं व्यापारियों को दिनदहाड़े लूटने का काम किया गया, अब आमजन को लूटने का काम किया जा रहा है |ये वही जीएसटी है, जिसने व्यापारियों को बर्बाद करने का काम किया | ऐसा प्रतीत होता है कि धर्म/ मजहब के नाम पर भाजपा को दिए गए वोटों की कीमत जनता अब चुका रही है | मोर्चा केंद्र सरकार से मांग करता है कि इन बढी हुई कीमतों को वापस लेकर जनता के साथ न्याय करने का काम करे |