ग्रीन इंडियन आर्मी सोहागपुर जिला नर्मदापुरम द्वारा सोहागपुर से निकलने वाली कावड़ यात्रा को पुराने थाने के पास कावड़ यात्रा प्रमुख राजो मालवीय जी को फूल माला व श्रीफल साल से सम्मानित किया।
वही पिपरिया रोड चक्का धाम ढाबा के पास बेलपत्र का पौधा रोपण किया।


सभी श्रद्धालु भक्तों (कावड़ यात्रियों) को भी पुष्प वर्षा कर एवं सभी भक्तों को उनकी यात्रा सफल एवं मंगलमय हो इसकी शुभकामनाएं दी।
यात्रा में बढ़-चढ़कर बाबा महाकाल के भक्तों ने भाग लिया लगभग 400 से 500 भक्त यात्रा में सम्मिलित रहे।

ग्रीन इंडियन आर्मी सोहागपुर सहयोगी, वा मार्गदर्शक गांधी वार्ड पार्षद एवं राम रहीम रोटी बैंक संचालक जमील खान जी,ग्रीन इंडियन आर्मी संयोजक प्रियांशु धारसे जी,गुड्डू सोनी जी,नितिन साहू जी,पीयूष रजाक,कपिल सोनी एवं साथी गण उपस्थित रहे।
#खुशी हो या गम पौधा लगा रहे_हम

हर हाथ लगे एक पौधा जीवन संरक्षण के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *