#कुंजाग्रांट हाई स्कूल के उच्चीकरण का है ममला |

#10 किलोमीटर के आसपास कोई इंटरमीडिएट विद्यालय नहीं |

देहरादून- ग्राम कुंजा ग्रांट हाई स्कूल को इंटरमीडिएट तक उच्चीकरण कराने हेतू जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रमुख सचिव, मा. मुख्यमंत्री श्री आर.के.सुधांशु को सौंपकर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की पीड़ा को रखा | श्री सुधांशु ने सचिव, विद्यालयी शिक्षा को कार्रवाई के निर्देश दिए | नेगी ने कहा कि उक्त विद्यालय में लगभग 250-300 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन हाई स्कूल के पश्चात इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने हेतू लगभग 10 किमी दूर राजकीय इंटर कॉलेज, हरबर्टपुर जाना पडता है ,जोकि अपने आप में बहुत दुष्कर कार्य है | उक्त विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं | कुंजा ग्रांट स्कूल के उच्चीकरण होने के पश्चात ग्राम कुंजा, कुल्हाल,जुडली, आदूवाला, शाहपुर- कल्याणपुर, मटक माजरी आदि ग्रामों के छात्र- छात्राओं को काफी सुविधा इस विद्यालय से मिल सकेगी | इंटरमीडिएट विद्यालय न होने की वजह से कई छात्र-छात्राओं को अधूरे में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है | पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के उच्चीकरण को लेकर काफी प्रयास किया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी | प्रतिनिधिमंडल में- वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आरिफ मौजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *