एनएपीएसआर ने बारिश से प्रभावित बस्तियों के लिए भेजी आपदा राहत सामग्री

देहरादून – नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा मलिन बस्तियों के लिए राहत सामग्री भिजवाई गयी है । राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि इस वर्ष हुई भारी बारिश के कारण देहरादून के कई इलाकों मे पानी भर जाने के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है जिसके कारण अधिकतर प्रभावित झुग्गी- झोपड़ी मे रहने वाले हुए हैं । जिनमे कई घर ऐसे भी हैं जिनके घर मे कपड़े व अन्य सामग्री खराब हो चुकी है ! इसी के चलते एनएपीएसआर द्वारा अपनी सहयोगी संस्थाओं व समाज सेवियों से कपड़े व घरेलू सामान देने की अपील की गई थी जिसके कारण दून वासी भी खुलकर सामने आए और एनएपीएसआर के रायपुर स्थित बुक बैंक मे तारा फाउंडेशन,ओएनजीसी रिटायर्ड महिलाओं के सामाजिक ग्रुप स्वयं सिद्धा,आईआईपी सेवानिर्वत वैज्ञानिक डॉ० के०एम० अग्रवाल जी,सिख वेलफेयर से सरदार श्री जी०एस०जस्सल जी,श्रीमती जस्मिन्द्र कौर जी,सालावाला केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती विभा पोखरियाल नौडियाल जी,आयुध निर्माणी विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती बीना सिंह जी,श्रीमती स्वाति अनूप राणा जी, बीना शर्मा, श्रीमती सरोजनी ,श्रीमती अलीमा जैद,आयुध निर्माणी पूर्व छात्र साथियों हरदेव रावल,सुशील कुमार,संजय कुमार, परवीन जोशी जी,इत्यादि ने बुक बैंक मे राहत सामग्री जमा करवाई । जिसको भेजने के लिए एक बड़ी मालगाड़ी की व्यवस्था करते हुए रीठामंडी स्थित दरभंगा कॉलोनी मे समाज सेवी गजेन्द्र रमोला जी की संस्था न्योविजन को भेज दिया गया है ताकि वो राहत सामग्री सही और जरूरतमन्द लोगों तक पहुंचाई जा सके । इस पुनीत कार्य को अंजाम देने के लिए एनएपीएसआर बुक बैंक व अपनी पाठशाला संचालिका कविता खान, वॉलिंटियर्स आशीष कुमार,ईशान खान,शिवम वर्मा,व अमित कुमार ने अपना योगदान दिया ।

आरिफ खान (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *