
देहरादून : – आज नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)
के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिलाधिकारी देहरादून को पत्र लिख कर भारी बारिश को देखते हुए की जाने वाली छुट्टी के दिन निजी स्कूलों के विरुद्ध तीन बिंदुओं पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की मांग करी है ।*आरिफ खान ने बताया कि जिलाधिकारी देहरादून को भेजे गए पत्र मे मांग करी है जिसमे जिस दिन भारी वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों की छुट्टी की जाती है तो उसी से सम्बन्धित तीन बिंदुओं पर नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) आपका ध्यान आकर्षित करते हुए उचित कार्यवाई की मांग करती है ।(1) : – भारी वर्षा को देखते हुए जिस दिन जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों की छुट्टी की जाती है तो उस दिन या तो बहुत से निजी स्कूल उन आदेशों को अनदेखा करके स्कूल खोल देते हैं या फिर बच्चों की छुट्टी करके स्टाफ को स्कूल बुलाया जाता है, महोदय चूंकि सरकारी स्कूलों मे बच्चों के साथ शिक्षकों की भी छुट्टी होती है ऐसे मे क्या निजी स्कूल के शिक्षकों की छुट्टी नही होनी चाहिए….? और अधिकांश स्टाफ व शिक्षक दो पहिया वाहन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्व आते हैं आई मे सभी का भीगना तय होता है और चूंकि भारी वर्षा और बिजली के साथ आंधी के चेतावनी मौसम विभाग जारी की जाती है तो ऐसे मे यदि इन स्कूलों का कोई स्टाफ या शिक्षक इस दशा मे घायल हो जाता है या उसके साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो उसके परिवार के पालन पोषण और उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निजी स्कूल की तय होनी चाहिए । महोदय चूंकि अधिकांश स्कूलों में महिला शिक्षक व स्टाफ अधिक होता है तो भारी बारिश के चलते महिला स्टाफ पूरी या आंशिक रूप से रेनकोट या अन्य संसाधनों मे भी भीग जाता और ऐसे मे पूरे दिन भीगे कपड़ो मे पढ़ाने से महिलाओं को स्वास्थ्य एवं त्वचा सम्बन्धी कई समस्याओं एवं बीमारियों का सामना करना पड़ता है । अतः आपसे निवेदन है कि जिस दिन जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की जाती है तो उस दिन किसी भी निजी स्कूल द्वारा अपने स्टाफ को स्कूल आने के लिए बाध्य ना किया जाए और ना ही उनकी सेलरी काटी जाए ऐसा निर्देश जारी करने की कृपा करें ।(2) : – स्कूलों की छुट्टी होने पर स्कूलों द्वारा बच्चों की ऑनलाइन क्लॉस लगायी जाती है जो कि एक वैकल्पिक रूप मे सही भी है मगर क्लॉस खत्म होने के बाद बच्चों को ऑनलाइन होमवर्क देना उचित नही है क्योंकि ज्यादा देर तक मोबाइल पर पढ़ने व काम करने के कारण बच्चों के दिमागी व शारिरिक स्तर पर बहुत दुष्प्रभाव पड़ता है और बच्चे ऑनलाइन काम के नाम पर मोबाइल के आदि हो रहे हैं जो कि उनके लिए उचित नही है कोरोनाकाल मे हमारे पास कोई दूसरा विकल्प ना होने के कारण हमें बच्चों को फोन देने पड़े मगर एक तरफ हम स्कूलों मे काउंसलिंग व अन्य माध्यमों के जरिये बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव बताकर उस से दूर रहने को जागरूकता फैला रहे हैं और वहीं ये निजी स्कूल ऑनलाइन होमवर्क के नाम पर घण्टो बच्चों के हाथ मे मोबाइल थमाने को बाध्य कर रहे हैं । अतःमहोदय स्व निवेदन है कि कृपया करके बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए निजी स्कूलों द्वारा दिये जाने अत्यधिक ऑनलाइन होमवर्क पर अंकुश लगाने की कृपा करें ।(3) : – छुट्टी के आदेश होने के बावजूद कई निजी स्कूल या तो छुट्टी नही करते या फिर छुट्टी का सन्देश अभिभावकों तक देर से पहुंचाते हैं जब तक अभिभावक बच्चों को लेकर स्कूल पहुंच चुका होता है । महोदय दिनांक 04/08/2025 की छुट्टी होने के बावजूद दून इंटरनेशनल स्कूल ने ना तो छुट्टी का सन्देश अभिभावकों तक पहुंचाया बल्कि जब अभिभावक बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे तो उन्हे ये कहते हुए गेट के बाहर ही खड़ा रखा कि अभी छुट्टी के कोई आदेश नही आये हैं जब आ जाएंगे तो आपको बता दिया जाएगा,महोदय ऐसी दशा मे अभिभावक भरी बरसात मे अपने बच्चों को लेकर गेट पर तब तक खड़े रहे जब तक स्कूल ने उन्हें वापस जाने को नही बोल दिया । महोदय, धूप हो या बारिश इन निजी स्कूलों मे अभिभावकों को खड़े होने तक की जगह नही दी जाती जबके अनेको स्कूलों के पास पर्याप्त जगह होती है ऐसे मे जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों को निर्देशित किया जाए कि वह अपने प्रांगण मे अभिभावकों हेतु धूप और बारिश स्व बचने की उचित व्यवस्था करें और यदि स्कूलों द्वरा आदेशों का पालन नही किया जाता है तो ऐसे मे महोदय से निवेदन है कि ऐसे स्कूलों पर नियमानुसार कार्यवाई करने की कृपा करें ।महोदय अतः नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) आपसे अनुरोध करती है कि इन तीनों बिंदुओं का संज्ञान लेते हुए स्कूलों पर नियमानुसार कार्यवाई करने की कृपा करें और छात्रों,शिक्षकों एवं अभिभावकों की समस्याओं का समाधान करने की कृपा करें ।
(राष्ट्रीय अध्यक्ष)नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)

आरिफ खान राष्ट्रीय अध्यक्ष