
गढ़वाली कॉलोनी की भूमि अधिग्रहण आंदोलन में विशिष्ट सहयोग करने पर क्षेत्रीय विकास एवं समाजोत्थान समिति ने प्रधान श्रीमती शशि प्रभा रावत को सम्मानित किया।
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 13 जुलाई 2025
क्षेत्रीय विकास एवं समाजोत्थान समिति अपर गढ़वाली कॉलोनी नेहरूग्राम/लाडपुर द्वारा बालावाल की प्रधान श्रीमती शशि प्रभा रावत को सम्मानित किया।
क्षेत्रीय विकास एवं समाजोत्थान समिति के पदाधिकारी व सदस्य आज तत्कालीन बालावाल की प्रधान श्रीमती शशि प्रभा रावत जी के निवास स्थान पर एकत्र हुए। समिति के पदाधिकारियों ने प्रधान श्रीमती शशि प्रभा रावत को शाल पहनाई व समिति का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
प्रधान श्रीमती शशि प्रभा रावत ने 2005 में गढ़वाली कॉलोनी की भूमि अधिग्रहण आंदोलन में विशिष्ट सहयोग कर सक्रिय भूमिका निभाई थी।प्रधान श्रीमती शशि प्रभा रावत तत्कालिन प्रधान भी हैं।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री ताजवर सिंह रावत, सचिव श्री विक्रम सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष श्री सुशील सुंदरियाल, प्रबंधक श्री सीएम बिजलवान एवम् श्री राजेश नाथ उपस्थित रहे।