देहरादून, उत्तराखंड – 12 अगस्त 2025, मंगलवार को श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज, पथरी बाग, देहरादून में एक विशेष भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता “विकसित भारत 2047” विषय पर आधारित होगी, जो भारत के 100वें स्वतंत्रता दिवस के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी को देश के विकास और भविष्य की दिशा में उनके विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना है।इस प्रतियोगिता में 16 से 25 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं और वे हिंदी या अंग्रेजी में भाषण दे सकते हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 11:00 बजे होगी और यह कॉलेज के पारंपरिक एवं प्रेरणादायक माहौल में आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता के प्रमुख आकर्षणपहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार और ट्रॉफियाँ मिलेंगी।सभी भागीदारों को प्रमाणपत्र, मोमेंटो और रिफ्रेशमेंट प्रदान किए जाएंगे।पंजीकरण शुल्क : ₹199पंजीकरण की अंतिम तिथि : 05 अगस्त 2025पंजीकरण के लिए संपर्क करेंवेबसाइट : uksaamaajiksammansewatrust.in

फोन नंबर : +91 93686 97836, +91 63982 53532

ईमेल : uttarakhandsaamaajiksammansewa@gmail.comआइए, हम सभी मिलकर भारत को 2047 तक विकसित और समृद्ध बनाने की दिशा में अपने विचारों का योगदान दें।संपर्क व्यक्तिशिवम भट्टजिला अध्यक्ष (देहरादून)उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट (रजिO)फोन नंबर : +91 63982 53532

ईमेल: uttarakhandsaamaajiksammansewa@gmail.com

संपादकीय रूद्र पाल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *