
छत्तीसगढ़ दुर्ग स्थान बालोद यह दूसरी जिला अस्पताल की घटना जिसमे डॉक्टर एवंअस्पताल की लापरवाही के कारण एक स्वस्थ 9 माह के बच्चे की जान चली गई सरकारी डॉक्टर है पर अस्पताल नर्सों के सहारे चल रहा है कोई डॉक्टर समय से आता नही है और अस्पताल में रोज हाजिर नही होता बस तनख्वाह बड़ाने के लिये रास्ता जाम कर धरना और काम काज ठप करना ही आता है ।अगर अस्पताल में उचित डॉ मजूद होता तो यह घटना नही होती ।